सकुशल होली व शब-ए-बारात त्यौहार सम्पन्न होने पर पीस कमेटी ने कप्तान को किया सम्मानित
पर्व-त्योहारों में पीस कमेटी का भरपूर सहयोग मिला : एसएसपी
इटावा। होली व शब-ए-बारात का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस प्रशासन का योगदान की सराहना करते हुये शांति समिति के सदस्यों ने जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह का सोमवार को उनके आवास पर पटका, फूल माला पहनाकर, बुके भेंट कर सम्मान किया। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने कहा जनपद वासियो और पीस कमेटी के सदस्यों का शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल त्यौहार सम्पन्न होने पर जितनी सराहना की जाए वह कम है साथ ही उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सावधान रहें, साइबर सेल पूरी तरह से एक्टिव है शांति-व्यवस्था बहाल रखना हमारा मुख्य उद्देश्य है और इसमे शांति समिति के सदस्यों का सहयोग भी अपेक्षित है। पीस कमेटी के सदस्य व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा जनपद में त्योहारों पर पुलिस की मुस्तेदी की बजह से कोई भी अप्रिय घटना नही हुई। विश्व जैन संग़ठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू ने कहा जनपद में गंगा जमुनी संस्कृति को कायम रखने में पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा है इसके लिये पुलिस कप्तान सहित जनपद की सभी पुलिस के अधिकारी बधाई के पात्र हैं।
इस दौरान हाजी कामिल कुरेशी, इमाम अंसार अहमद वारिसी, इमाम नईम अख्तर इमाम मस्जिद, हाजी हबीब वारिसी, मो. गुफरान खान,ईद मिलादुन्न नवी कमेटी अध्यक्ष रफत अली खान, अब्दुल अंसारी, सेकेटरी फैसल अदीब आदि मौजूद रहे।