Monday , October 28 2024

औरैया,थाना प्रभारी ने की अधिवक्ता से अभद्रता जिला बार एसोसिएशन से की शिकायत*

*औरैया,थाना प्रभारी ने की अधिवक्ता से अभद्रता जिला बार एसोसिएशन से की शिकायत*

*० नशे की हालत में अधिवक्ता के साथ अभद्रता उच्चाधिकारियों को दी जानकारी।*

 

*दिबियापुर,औरैया।* सोमवार को जनपद न्यायालय के अधिवक्ता ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि 19 मार्च को वह न्यायालय संबंधित कार्य से थाना दिबियापुर परिसर में गए थे तभी वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की जिसकी शिकायत जब अधिवक्ता ने थाना अध्यक्ष विकास राय से की तो उन्होंने भी अभद्र व्यवहार करते हुए थाने से भाग जाने का फरमान जारी कर दिया अधिवक्ता ने बताया कि मैं वकील हूं और न्यायिक कार्य से थाना परिसर में आया हूं जिसको सुनते ही थाना अध्यक्ष विकास राय आग बबूला हो गए और अधिवक्ता के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए भाग जाने की नसीहत दी वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें उक्त बातों का जब विरोध अधिवक्ता ने किया तो पूरा पुलिस महकमा आग बबूला हो गया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अधिवक्ता को थाना परिसर से भगा दिया उक्त जानकारी देते हुए एडवोकेट आकाश मिश्रा ने बताया कि वह न्यायिक कार्य से थाना परिसर में गए हुए थे तभी मेरे साथ अमर्यादित भाषा एवं गाली गलौज करते हुए भगा दिया गया जिसकी शिकायत आकाश मिश्रा ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश राजपूत जी एवं महामंत्री प्रदीप तिवारी जी को दी उक्त शिकायत पर अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इसकी जांच कर कार्यवाही उच्चाधिकारियों को करने के लिए विवश किया जाएगा उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी अधिवक्ता साथी के साथ अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी अमर्यादित भाषा का एवं कार्य व्यवहार गलत करता है तो उसके साथ न्यायिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इस अमर्यादित व्यवहार पर जिला न्यायालय के सैकड़ों अधिवक्ता आक्रोशित दिखे अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्तियों के साथ कार्यवाही की जाए अन्यथा अधिवक्ता साथी आंदोलित होंगे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद