*औरैया,वीरांगना अवंती बाई पार्क में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया*
*कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने वीरांगना अवंती बाई की छत बनवाने का भरोसा दिया*
*औरैया।* स्थानीय इंडियन ऑयल पर मंगलवार को वीरांगना अवंती बाई पार्क में मंगलवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मौजूद लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाने की साथ ही रंगो की होली खेली तथा एक दूसरे को बधाई दी। इसके अलावा वक्ताओं ने वीरांगना अवंती बाई को देश का गौरव बताया , तथा उनके पद चिन्हों पर चलने की नसीहत दी। कहा कि वीरांगना अवंती बाई देश के लिए न्योछावर हो गई। इसी के चलते देश में उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। मुख्य अतिथि ने वीरांगना अवंती बाई की छत बनवाने का भी आश्वासन दिया है।
इंडियन आयल चौकी के पास वीरांगना अवंती बाई पार्क में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रजनीश पांडे ब्लाक प्रमुख ने कहा वीरांगना अवंती बाई देश का गौरव है। उनके पद चिन्हों पर चलकर हमें सीख लेनी चाहिए, जो औरों के लिए जीता है वही जिंदगी होती है। अपने लिए तो सभी जिया करते हैं। वीरांगना अवंती बाई देश के लिए निछावर हुई उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया। उन्होंने आश्वासन दिया अवंती बाई पार्क मेंं छत तथा सीढ़ी का निर्माण शीघ्र ही विधायक निधि से करवा दूंगा। आगे कहा होली के त्यौहार आपसी प्रेमभाव का त्यौहार होता है। पुराने झगड़े फसाद नफरत को त्याग कर हमें प्रेम का माहौल समाज में बनाना चाहिए। जिससे आगे आने वाली पीढ़ी प्रेम भावना से ओतप्रोत हो सके। प्रतिवर्ष आने वाली होली के त्यौहार हमें रंगों के साथ-साथ नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के प्रबंधक अनिल राजपूत जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि वीरांगना अवंती बाई अंग्रेजो के खिलाफ 11 बार लड़ाई लड़ी , लेकिन उन्होंने हार स्वीकार नहीं की। उनसे हमें सीख मिलती है। सफलता के लिए संघर्ष जरूरी है। प्रेम के लिए भावना जरूरी है। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रेमचंद राजपूत ने किया। अतिथियों को फूल मालाओं को पहना कर स्वागत किया गया , तथा अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जूनियर इंजीनियर पीपी सिंह , शैलेंद्र पाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा , मोहन सक्सेना जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, गोपाल राजपूत , जनक सिंह , राजू राजपूत , डॉक्टर बृजेश तिवारी , धीरेंद्र पांडे , रामकृष्ण वर्मा , पंकज सिंह , प्रवीण चौहान , रेखा रानी , बंदना , सुषमा , सुनीता , राजरानी , संगीता , विनीता व भोले राज सहित तमाम लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे और एक दूसरे को बधाई दी।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद