*औरैया,शॉर्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान में लगी आग*
*10 लाख के नुकसान का अनुमान,आस पास की दुकानें बची*
*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फूलमती मंदिर के समीप स्थित एक मार्केट में बनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई। रात में लोगों ने देखा तो इसकी सूचना दुकानदार और फायर बिग्रेड को दी। फूलमती मंदिर के पास बड़ा मार्केट है अगर आग पर समय से काबू न पाया जाता तो कई दुकानें चपेट में आ सकती थी। आग से लगभग 10 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान बताया गया है। दुकान संचालक द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है।
शहर के फूलमती मंदिर के समीप स्थित एक मार्केट में मोहम्मद सलमान की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। सोमवार की रात करीब साढे 11 से 12 बजे के बीच में अचानक उसकी दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। मार्केट के लोगों द्वारा आग लगने की सूचना उसे दी गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में दुकान पर पहुंचा तो दुकान के अंदर से धुआ निकल रहा था। इस पर उसने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सलमान ने जानकारी देते हुए बताया आग से उसकी दुकान में रखा लगभग 10 लाख का सामान जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया है। वहीं ग्राहकों के रिपेयरिंग के लिए आए विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल भी खाक गए हैं। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद