*उप जिलाधिकारी चकरनगर ने गौशालाओं का किया निरीक्षण*
(डॉ0एस.बी.एस. चौहान)
चकरनगर/इटावा। उप जिलाधिकारी मलखान सिंह ने क्षेत्रीय कुछ गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया जिनकी उचित व्यवस्था ना पाए जाने पर दिखे नाराज, और उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करने का बनाया मन।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह ने गौशाला हरौली बहादुरपुर और नौगांवा की तरफ रुख करते हुए बिना बताए जा पहुंचे और उन्होंने पाया कि कहीं पर ताला है तो कहीं पर नदारद गौवंश है। यहां पर यह जिक्र करना कोई अतिशयोक्ति पूर्ण न होगा कि जब से उप जिलाधिकारी महोदय चकरनगर आए हैं तब से हर विकास पर नजर है लेकिन शासन की मंशा के अनुरूप गोवंशों पर उनका कुछ विशेष ध्यान है जिसके चलते उन्होंने गोवंशों की सुरक्षार्थ और उनके रखरखाव हेतु कड़ा रुख अख्तियार किया है कि जिससे गोवंशों से किसानों को भी परेशानी ना हो और हमारे गोवंश भी दुखी ना हों। उप जिलाधिकारी ने बताया की गौशाला के अंदर जहां भी रिकॉर्डिंड कमी और जांच में अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।