Wednesday , October 30 2024

इटावा  अजनौरा गांव के 25 वर्षीय मजदूर को हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

इटावा  अजनौरा गांव के 25 वर्षीय मजदूर को हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी के चिकित्सक ने उसके सिर में गहरी चोट बताई है, घायल को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया है।

घटना रात नौ बजे करीब की है। अजनौरा गांव के शिवचंद कठेरिया का 25 वर्षीय पुत्र गौरव कठेरिया गल्ला मंडी में पल्लेदारी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता है। रात के समय हाईवे की ओर किसी काम से गया था तभी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

स्थानीय नागरिकों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के ईएमटी अनोज कुमार ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर भर्ती कराया, जहां से डॉ. वीरेंद्र सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि घायल के सिर में गंभीर रूप से चोट आई है।

घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह भी घटनास्थल और स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। जैसे ही सूचना परिजनों को मिली वे घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया जा चुका था। परिजन वहां के लिए रवाना हो गए।