Wednesday , October 30 2024

इटावा भरथना  श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर भरथना पर तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्वशान्ति महायज्ञ का आयोजन सम्पन्न हुआ

भरथना

श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर भरथना पर तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्वशान्ति महायज्ञ का आयोजन सम्पन्न हुआ।

नगर के मुहल्ला बृजराज नगर स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर पर श्री दिगम्बर जैन नवयुवक मण्डल भरथना व श्री दिगम्बर जैन महिला मण्डल भरथना के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्वशान्ति महायज्ञ के दौरान मेडिटेशन गुरू मुनिराज श्री विहसंत सागर जी महाराज व मुनिराज श्री विश्वसूर्य सागर जी महाराज के सानिध्य में उक्त धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। वहीं पं0 सन्दीप शास्त्री सरल ने प्रतिष्ठाचार्य के दायित्व का निर्वाहन किया। आयोजन विगत 20 मार्च से 22 मार्च को सम्पन्न हुआ। इस दौरान जैन समुदाय के महिला-पुरूषों द्वारा विधिविधान से पूजन अर्चन किया गया। साथ ही जय जिनेन्द्र के जयघोष लगाए गए।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष नरेश चन्द्र जैन, मंत्री प्रमोद जैन, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, प्रशान्त जैन,योगेश जैन, रिंकू जैन, प्रतीक जैन, नीरज जैन, अंशुल जैन, सतेन्द्र जैन, उत्सव जैन, रजत, नमन जैन आदि मौजूद रहे।