Wednesday , October 30 2024

‘द कश्मीर फाइल्स’ के सामने नहीं चली Bachchhan Paandey, 5वें दिन हुआ इतना कलेक्शन

अक्षय कुमार अभिनीत ‘बच्चन पांडे’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन करती नजर नहीं आ रही है। इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने सोमवार के बाद मंगलवार को भी बड़ी गिरावट दर्ज की है।

एक तरफ जहां साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ने चौथे दिन केवल 3.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं अपने पांचवें दिन ‘बच्चन पांडे’ की कमाई बढ़ने की बजाए घटती नजर आ रही है।

‘बच्चन पांडे’ ने मंगलवार को अपने कुल कलेक्शन में केवल 3 करोड़ रुपये का इजाफा किया है। यानी अब तक अक्षय कुमार की फिल्म ने 43.52 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने शनिवार को गुजरात / सौराष्ट्र सर्किट में संग्रह में भारी गिरावट देखी.

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के सामने घुटने टेक चुकी है। फिल्म ने सोमवार को 70 फीसदी गिरावट देखने के बाद पांचवे दिन 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।