Wednesday , October 30 2024

दुबई में पति सूरज संग वेकेशन एंजाॅय करती नजर आई मौनी रॉय, पिया की गोद में ‘नागिन’ ने यूं दिए पोज

मौनी रॉय टेलीविजन और बाॅलीवुड इंडस्ट्री की सबसे दमदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। मौनी रॉय अपनी प्रोफैशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। मौनी ने इस साल जनवरी में बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ शादी की थी।

कुछ दिन पहले ही मौनी श्रीलंका में वेकेशन एंजाॅय कर रही थीं,जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी। वहीं अब श्रीलंका के बाद मौनी पति सूरज संग दुबई पहुंच गईं हैं। मौनी के इस ट्रिप की तस्वीरें हाल ही में सामने आईं हैं.

एक तस्वीर में मौनी और सूरज के साथ meet Bros के नाम से फेमस मनमीत सिंह नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में जहां मौनी पति की गोद में बैठ पोज दे रही हैं।

वहीं एक तस्वीर में मौनी कुर्सी पर बैठी दिख रही हैं। उनके सामने वाइन का गिलास पड़ा है। लुक की बात करें तो मौनी ब्राउन टाॅप और चेकड स्कर्ट में स्टनिंग दिखीं। उन्होंने ब्लैक शेड्स से अपने लुक को पूरा किया था। वहीं सूरज व्हाइट टी-शर्ट और जींस में हैंडमस दिखे। मौनी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।