Wednesday , October 30 2024

जब प्रोड्यूसर ने गौहर खान को किया था बेजत-“तुम माधुरी दीक्षित हो जो प्रोड्यूसर तुम्हें वेलकम करेगा”

ग्लैमर की दुनिया में कदम रखना बेहद ही मुश्किल होता है। स्टार्स किड्स के पास फिर भी मौका होता है जब उन्हें फिल्म में आसानी से ब्रेक मिल जाता है .

एक स्ट्रगलिंग एक्टर्स के लिए ये उतना ही मुश्किल होता है। स्ट्रगलिंग एक्टर्स को कभी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ता है तो कभी इन उनकी कई कड़वी बातें सुनने पड़ती हैं।

नहीं प्रोड्यूसर ने गौहर को माधुरी दीक्षित का नाम लेकर ताना तक मार दिया था। इस बात का खुलासा गौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया। अपने स्ट्रगलिंग भरे दिनों को याद करते हुए गौहर ने कहा-‘कई दिन मेरे स्ट्रगल के दौरा ऐसे रहे जब मुझे मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करना पड़ा। मैंने कास्टिंग डायरेक्टर्स को जाकर अपनी फोटोज दीं। साल 2003 में मैंने अपनी पहली फिल्म साइन की थी।

हर जगह यह न्यूज रिलीज हो चुकी थी। मैं बहुत खुश थी लेकिन अचानक शूटिंग से पहले प्रोड्यूसर ने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया और मुझे रिप्लेस कर दिया। किसी और के साथ फिल्म का मुहूर्त किया गया। शुक्र है, मेरी वह डेब्यू फिल्म नहीं था। बहुत खराब यादें हैं जिन्हें मैं बिल्कुल याद नहीं करना चाहती।’