Sunday , November 24 2024

*औरैया,श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती हैःश्री रामसखा जू माहराज*

*औरैया,श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती हैःश्री रामसखा जू माहराज*

*फफूंद,औरैया।* नगर में स्थित महावीरधाम मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा की महिमा बताई गई। साथ ही राजा परीक्षित की कथा सुनाई। जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। बुधवार को नगर के महावीरधाम में कथा का श्रवण करते हुए वृंदावन धाम से आये श्री रामसखा जू महाराज ने कहा कि अगर श्रद्धा व विश्वास के साथ श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया जाए, तो मोक्ष की प्राप्ति जरूर होती है। श्रृंगी ऋषि पुत्र को किसी बालक ने राजा की इस करतूत को बता दिया। जिसे देखकर ऋषि के पुत्र ने श्राप दिया कि जिस किसी ने पिता के साथ ऐसी हरकत की है। उसे आज के सातवें दिन तक नाग द्वारा इस विश्व से विदाईयानी जीवन समाप्त कर दिया जाए। जब ऋषि को इस बात का पता चला, तो उन्हें बड़ा ही दुख हुआ। उन्होंने कहा तूने आवेश में ठीक नहीं किया। वह राजा बड़ा ही धर्मात्मा है। ऋषि ने ईश्वर से अपने अबोध बालक के द्वारा किए गए इस कार्य की क्षमा मांगी। बाद में राजा को भी अपने द्वारा किए गए कार्य का पश्चाताप होने लगा। जिसके बाद राजा परीक्षित गंगा नदी में मचान बनाकर श्रीमद्भागवत का श्रवण ऋषि सुकदेव ने कराया। जिससे उनको मोक्ष की प्राप्ति हुई।कथा रसपान करने के लिए पंडाल में भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद