*औरैया,वृद्ध ने लगाई यमुना नदी में छलांग मौत*
*काफी खोजबीन के बाद गोताखोरों ने बाहर निकाला*
*औरैया।* देवकली चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक 63 वर्षीय वृद्ध ने यमुना नदी में छलांग लगा दी। यह देख वाहन सवारों ने पुलिस को सूचना दी। चौकी से पहुंचे सिपाहियों ने गोताखोरों की मदद से वृद्ध की तलाश शुरू की। इस बीच वृद्ध की तलाश करते हुए पहुंचे स्वजन ने पुल पर खड़ी साइकिल व पास पड़े कपड़ों में शिनाख्त की है।
देवकली चौकी क्षेत्र की खानपुर बस्ती निवासी प्रमोद दीक्षित पुत्र प्रताप चंद्र बुधवार की सुबह घर से दूध लेने की बात कहकर साइकिल से निकले थे। काफी देर तक घर वापस न लौटने पर स्वजन ने तलाश शुरू की। इसी बीच यमुना पुल से किसी के छलांग लगाने की जानकारी मिलने पर स्वजन पहुंचे। यहां साइकिल व कपड़ों से स्वजन ने प्रमोद की शिनाख्त की। राहगीरों के मुताबिक 9 बजे के करीब साइकिल सवार ने पहले कपड़े उतारे , इसके बाद अचानक यमुना में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से प्रमोद की तलाश शुरू की है। पानी ज्यादा होने की वजह से दिक्कत बताई गई। उधर, स्वजन का रो-रोकर हाल बेहाल रहा। उनका कहना था कि सुबह सब कुछ ठीक था, अचानक क्या हो गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमोद नगर पालिका से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। नदी में छलांग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। स्वजन भी ज्यादा कुछ बताने को तैयार नहीं है। वृद्ध को तलाशने के लिए तीन गोताखोर लगाए गए थे। गोताखोरों की मदद से वृद्ध को बरामद कर लिया गया है। वृद्ध को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने वृद्ध को देखते ही मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद