Saturday , November 23 2024

इटावा जिला बार एसोसिएशन के सभागार में शहीद दिवस मनाया गया।

इटावा जिला बार एसोसिएशन के सभागार में शहीद दिवस मनाया गया। अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गई। डीबीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को नमन किया गया और देश के प्रति उनकी कुर्बानी को याद करते हुए अधिवक्ताओं और आर्मी के पूर्व कैप्टन ने आज की पीढ़ी को इस बात को लेकर चेताया कि आज भी चिनौतियां कम नहीं हुई हैं।

कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम शंकर शर्मा ने कहा, समाज को अपने उन नायकों को याद रखना, उनका सम्मान करना और उनके विचारों को जिंदा रखते हुए उन पर अमल करना चाहिए। जो उस समाज-देश के कल्याण के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर गए। भगत सिंह भी उन्हीं में से एक थे। हम लोग आजाद हो गए हैं, लेकिन अब भी चुनौतियां बरकरार हैं। इसका स्वरूप जरूर बदल गया है। इसलिए इन महापुरुषों से प्रेरणा ग्रहण करने की जरूरत है।

शहीद दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि।
शहीद दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि।

अन्य वक्ताओं ने यह भी कहा, भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए साहस का परिचय दिया था। जो उस समय के हिसाब में बहुत ही बड़ी बात थी। यही वजह है कि भगत सिंह आज भी हम लोगों के दिलों में जिंदा हैं। ऐसा ही काम राजगुरु व सुखदेव का भी था। ये सभी हम लोगों के प्रेरणास्त्रोत हैं। युवाओं को भगत सिंह के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। कवि मयंक बिधौलिया, रोहित चौधरी, प्रज्ञा तिवारी व कुमारी यशा ने कविता पाठ किया।

इस दौरान आर्मी के पूर्व कैप्टन डॉ. अश्विनी कश्यप, बृजानंद शर्मा, मनु पुत्र दास महाराज, डॉ. के के शर्मा समेत डीबीए महामंत्री अधिवक्ता देवेंद्र सिंह पाल, कुलदीप मिश्रा, आशीष तिवारी, बॉबी राजपूत, रामेंद्र मिश्रा, सचिन तिवारी, अभिषेक राजपूत, अमित चौरसिया, मनोज शंखवार, सुनील संखवार, प्रेम कुमार शाक्य, मनीष बघेल, आशीष मिश्रा, पंकज चक, कमल माथुर, निखिल अग्रवाल, संजीव कुमार, पवन मिश्रा, अजीत यादव आदि मौजूद रहे।