Saturday , November 23 2024

यूक्रेन की और सहायता के लिए बाइडेन और नाटो पर दबाव बनाएंगे जेलेंस्की, युद्ध रुकने के नहीं दिख रहे संकेत

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार को दुनियाभर के लोगों से सार्वजनिक रूप से जमा होकर अपने संकटग्रस्त देश के प्रति एकजुटता प्रकट करने के अनुरोध किया.

जेलेंस्की आज यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को एक महीना पूरा होने पर ब्रसेल्स में मौजूद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के नेताओं को संबोधित करेंगे.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर दबाव बनाने के प्रयास जारी रखते हुए कहा कि वह नाटो सदस्यो के साथ होने वाली वीडियो कांफ्रेंस में यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति समेत प्रभावी और निर्बाध सहायता प्रदान करने के लिये कहेंगे.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ होने वाली बैठक की पूर्व संध्या पर यूरोपीय यूनियन ने यूक्रेन को 550 लाख डॉलर की और सैन्य सहायता प्रदान करने की घोषणा की.