Tuesday , October 29 2024

इटावा *डेयरी की नई शाखा स्थापित होने से किसानों का दूध ऊंचे रेटों पर लेना शुरू*

*डेयरी की नई शाखा स्थापित होने से किसानों का दूध ऊंचे रेटों पर लेना शुरू*

चकरनगर/इटावा। बृहद आबादी वाले गांव गौहानी में बीते दिनों से लगातार चल रही कवायद के बाद नमस्ते इंडिया ने अपनी डेयरी की शाखा गौहानी में बीते शाम शुरू कर दी जिससे पशुपालकों का दूध उच्चतम रेट प्राप्त होने से हर्ष की लहर दौड़ गई।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार बृहद आबादी वाले गांव गौहानी में पशुपालकों का दूध सस्ते दामों में खरीद फरोख्त होता था जिससे पशुपालक मजबूरी की बेड़ियों में जकड़े हुए थे, इसकी जानकारी जब महेंद्र सिंह नमस्ते इंडिया परिवार को मिली तो उन्होंने स्वतः आकर और अपने स्टाफ को भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराया उसके बाद डेयरी संस्थान की शाखा देवी मंदिर के पास पंडित सीताराम तिवारी को नामित कर खोल दी गई। जो पशुपालकों का दूध ₹45 में और किसी का ₹53 में जाता था वही दूध अब ₹59 से लेकर ₹70 तक प्रति लीटर के हिसाब से जाने लगा। इससे पशुपालकों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट चिकित्सक गर्भाधान के नाम पर ₹200 से लेकर ₹1000 तक वसूल करते थे नमस्ते इंडिया के अधिकारियों कर्मचारियों ने बताया कि हमारे टोल फ्री नंबर पर जो डेयरी पर हर समय उपलब्ध रहता है संपर्क करेंगे तो न्यूनतम दर पर गर्भाधान की प्रक्रिया कराई जाएगी सफल न होने पर रसीद सुरक्षित रखी जाए जरूरत पड़ने पर उसी रसीद पर पुनः गर्भाधान कराया जाएगा जिसके लिए हमारा निर्धारित डॉक्टर 24×7 घंटे सेवा में कार्यरत है। घुड़का/ब्लैक क्वाटर जैसे संघातक रोगों की रोकथाम फ्री में वैक्सीन के साथ और उपचार में जो दवा दी जाएगी सिर्फ उसी का पैसा लिया जाएगा किसी भी किसान से फीस और अधिक पैसे वसूल नहीं किए जाएंगे और यदि कहीं ऐसी कोई शिकवा शिकायत होती है तो तत्काल नमस्ते इंडिया के टोल फ्री नंबर पर जानकारी दें जिसमें सघनता के साथ कार्यवाही की जाएगी।नमस्ते इंडिया के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मीटिंग के दौरान काश्तकारों/उपभोक्ताओं को बताया कि पशु को आयोडीन युक्त नमक प्रतिदिन खिलाना बहुत आवश्यक होता है यह नमक शुद्ध के रूप में जो सस्ते गल्ले की दुकान पर सरकार के द्वारा दिया जा रहा है यह बहुत शक्तिशाली नमक है। इसको ही खिलाना चाहिए, और किसानों को आवश्यकता पड़ने पर समय-समय पर मीटिंग ली जाएगी ताकि डेयरी और पशुपालकों के बीच विचार साझा हो सकें। इंचार्ज शिवम द्विवेदी ने स्वतः कई पशुपालकों को व्यक्तिगत जानकारी देते हुए दूध दाताओं से आग्रह किया है कि अपना दूध किसी भी फर्म को सस्ते में ना बेचें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचे रहें हमारी फर्म कि जो शाखा देवी मंदिर के पास स्थापित की गई है उसमें पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य किया जा रहा है किसी भी उपभोक्ता को कोई भी परेशानी यदि सामने आती है तो वह तुरंत हमें दें, हमारा विभाग समस्या का निराकरण यथासंभव तुरंत करने का प्रयास करेगा।

Report:-Dr.S.B.S.Chauhan