Wednesday , October 30 2024

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में सूजी बेट्स ने जमाया चौथा शतक व रच दिया ये बड़ा इतिहास

न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान  के खिलाफ जीत अब भले ही उसे सेमीफाइनल का टिकट नहीं दिला सकती. लेकिन, टूर्नामेंट की मेजबान होने के नाते कीवी टीम अपने सफर का अंत बेजोड़ तरीके से करना चााहती है.

इसी इरादे को दिल में बिठाए जब सूजी बेट्स  मैदान में उतरीं तो उन्होंने इतिहास रच दिया. पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक ठोक दिया. पाक टीम के गेंदबाजों का जोर न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाजों पर भले ही चला हो.

सूजी बेट्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 135 गेंदों का सामना करते हुए 126 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए. ये पाकिस्तान के खिलाफ 3 पारियों में उनका दूसरा शतक है. वहीं उनके वनडे करियर का 12वां शतक हैं.

इन 12 शतकों के साथ सूजी बेट्स महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. उनसे ज्यादा 15 शतक ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग के हैं. आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में सूजी बेट्स का ये पहला शतक है.