Wednesday , October 30 2024

Redmi का स्मार्टफोन खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो एमेजॉन की इस स्पेशल वीकेंड सेल को ना करें मिस

एमेजॉन पर Redmi के बेस्ट सेलिंग मोबाइल फोन पर सबसे शानदार ऑफर चल रहा है. इस डील में फोन खरीदने पर MRP पर 30% तक का फ्लैट डिस्काउंट है और SBI कार्ड से पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा कैशबैक भी. साथ ही फोन पर सबसे ज्यादा एक्सचेंज बोनस है. जानिये Redmi फोन की बेस्ट डील क्या हैं?

20 हजार की रेंज में स्मार्टफोन में अच्छी डील चाहिए तो एमेजॉन पर Xiaomi 11 Lite NE 5G बेस्ट ऑप्शन है. इस फोन की कीमत है 33,999 लेकिन डील में मिल रहा है 26,999 रुपये में. यानी फोन पर सीधे 7 हजार से ज्यादा की छूट है. इन सबसे बाद फोन पर 21,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है.

फोन का स्क्रीन OLED Dot display के साथ 6.55 इंच का है.फोन में बेहतर ऑडियो के लिये Dolby Vision support और डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं.फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है. फोन में डुअल सिम का ऑप्शन है जिसमें दो 5G सिम लगा सकते हैं.

17,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन को सेल में खरीद सकते हैं 13,499 रुपये में. इस फोन में ब्लैक, ब्लू और व्हाइट का ऑप्शन है. साथ ही इसमें 6GB और 128 GB स्टोरेज का वैरियेंट भी है.फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया गया है .

कम कीमत वाले स्मार्ट फोन में Redmi 9A Sport बेस्ट चॉइस है. इस फोन की कीमत है 9,499 रुपये लेकिन ऑफर में मिल रहा है सिर्फ 8,299 रुपये में. इस फोन का मेन कैमरा 13+2 MP का है और AI पोर्ट्रेट के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा है.