Tuesday , October 29 2024

इटावा ,विश्व जैन संगठन ने बैठक कर जताया विरोध , सम्मेद शिखर बचाने के लिए पीएम को भेजा ज्ञापन

सम्मेद शिखर बचाने के लिए पीएम को भेजा ज्ञापन
ः- विश्व जैन संगठन ने बैठक कर जताया विरोध
इटावा। जैन समाज का सर्वोच्च तीर्थ क्षेत्र को बचाने के लिए जंतर मंतर पर चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर विश्व जैन संगठन इटावा शाखा ने अपने हुईगंज कर्मवीर प्रेस कार्यालय पर बैठक कर अपना विरोध प्रकट किया। संस्था के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मेल के माध्यम से भी भेजा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने बताया कि अनादिकाल से 20 जैन तीर्थंकरों की मोक्ष स्थली श्री सम्मेद शिखर (झारखण्ड) को वन्य जीव अभ्यारण घोषित कर पारसनाथ हिल व मधुवन को इको सेंसिटिव जोन घोषित कर इसमें गैर धार्मिक गतिविधियों व पर्यटन की अनुमति देकर सर्वोच्च जैन तीर्थ का स्वतन्त्र अस्तित्व, पहचान व पवित्रता मिटाने वाला केन्द्रिय वन मंत्रालय द्वारा 02 अगस्त 2019 को जारी नोटिफिकेशन को रद्द किया जाये। इसी को लेकर आज दिल्ली में जंतर मंतर पर विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में जैन समाज की अन्य संस्थाएं एकजुट होकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है।
महामंत्री राजीव जैन ने कहा कि सम्मेद शिखर को लेकर जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसे अगर जल्द रद्द नहीं किया गया तो जनपद की सभी तहसीलों पर जैन समाज द्वारा विश्व जैन संगठन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन प्रारम्भ किया जायेगा। कोषाध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि सम्पूर्ण पारसनाथ पर्वतराज व मधुवन क्षेत्र को मांस मंदिरा बिक्री मुक्त पवित्र जैन तीर्थस्थल घोषित कर पर्वतराज के वन्दना मार्ग को अतिक्रमण अभयक्ष्य सामग्री बिक्री व मोटर बाइक संचालक मुक्त कर यात्री पंजीकरण और सीआरपीएफ द्वारा बैरियर, स्कैनर सहित सामान जॉच आदि सुविधा की जाये।

बैठक में विकास जैन, नितिन जैन, गौरवकान्त जैन, अंशू जैन, अर्पित जैन, आदित्य जैन, रिषभ जैन, शेखर जैन, सोनल जैन, नीरज जैन, विशाल जैन, सुनील जैन, प्रशान्त जैन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।