*औरैया,धोखेबाजी कर खाते से उड़ाए उन्तालीस हजार रुपये*
*० मौसा बनकर धोखेबाज ने पीड़ित को बीस हजार रुपये भेजने का दिया लालच*
*० पहले एक रुपया डाला पीड़ित के खाते में,बाद में निकला लिए हजारों रुपये।*
*० पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ फफूंद थाने में मुकद्दमा।*
*फफूंद,औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति को एक साईबर धोखेबाज ने मौसा बनकर फोन किया और उसके खाते में रुपये डालने को कहकर पहले उसने एक रुपया डाला बाद में पीड़ित के खाते से हजारों रुपये निकाल लिए।पीड़ित ने फफूंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना क्षेत्र के गाँव घासी का पुरवा निवासी शिवकुमार ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीस मार्च को 7099538887 फोन नम्बर से कॉल आई कहा कि मैं तुम्हारा मौसा बोल रहा हूँ तुम्हारे खाते में बीस हजार रुपये भेजना है पहले एक रुपया डालकर चेक करना है,तब पीड़ित ने अपना खाता संख्या उसको भेज दी धोखेबाज ने एक रुपया उसके खाते में एक रुपया भेजा सफलता पूर्वक एक रुपया आ जाने के बाद पीड़ित के खाते से पहली बार पैतीस हजार रुपये और दूसरी बार चार हजार रुपए उस धोखेबाज ने निकाल लिए,कुल उन्तालीस हजार रुपये की चपत लगते ही पीड़ित के होश उड़ गए।
पीड़ित ने धोखे से खाते से रुपये निकालने का प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक औरैया को देकर कार्यवाही की मांग की,एस पी के आदेश पर फफूंद थाने में धोखा धडी का मुकद्दमा लिखकर पुलिस ने जांच सुरु कर दी है।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद