Saturday , November 23 2024

इटावा जसवंत नगर टप्पेबाज बदमाशों ने सपना बी सी पॉइंट के संचालक को रुमाल सुंघाकर रखे 40 हजार रुपये छीने

जसवंतनगर। रविवार की दोपहर दो बजे कथित रूप से टप्पेबाज बदमाशों ने सपना बी सी पॉइंट के संचालक को रुमाल सुंघाकर रखे 40 हजार रुपये छीन ले गये दूसरी तरफ पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर इसे बी सी पॉइंट पर बैठने वाले युवक की करतूत बता रही है।

विवरण के अनुसार मोहल्ला लुधपुरा में स्थित सपना यादव बी सी पॉइंट संचालक अंशु यादव पुत्र राजू यादव ने बताया कि वह रविवार को पॉइंट पर अकेला बैठा हुआ था तभी कुछ उचक्के आकर बैठ गए। टप्पेबाजों ने इधर उधर देखते हुये एक रुमाल निकालकर संचालक को सूंघा दिया। जिससे संचालक बेहोशी की हालत में हो गया। उसके बाद पॉइंट की दुकान में रखे 40-50 हजार रुपये नगद उठा ले गये। कुछ समय बाद संचालक के बहनोई शिव बहादुर दुकान पर आए तो देखा संचालक अंशु बदहवास बैठा हुआ था। उन्होंने जानकारी की तो घटना का पता चलने पर उनके हाथ-पांव फूल गए। इस पर उन्होंने आसपास के दुकानदारों व पुलिस को इसकी जानकारी दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की बाद में थाना प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह ने बताया है कि आजकल युवाओं में इंटरनेट ऑनलाइन गेम्स की लत पड़ी हुई हैं। संभवत यहां ऑनलाइन गेम खेल कर उसमें हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह षडयंत्र रचा गया प्रतीत हो रहा है। यह घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है फिर भी जांच गहनता से हो रही है ,पुलिस की पूंछताछ जारी है। बताया गया हैं ग्राम सिसहाट निवासी सपना यादव पत्नी शिव बहादुर सिंह रानू समूह बी सी पॉइंट लिए हुए है। उक्त बी सी पॉइंट को संचालन के लिए दिल्ली भजनपुरा निवासी अपने भाई अंशु यादव पुत्र राजू यादव भजन पूरा दिल्ली को उसने लगा रखा है। बताते हैं कि इस मामले में कई रहस्य खुल सकते हैं । इस बात की भी चर्चा हो रही है की बीसी प्वाइंट संचालक ने कस्बे के जन सेवा केंद्र से कुछ खातों में बीती रात बड़ी रकम डाली है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित अंशु थाने में मौजूद है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है

फ़ोटो: पीड़ित अंशु