Saturday , November 23 2024

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने किसानो को दी बड़ी खुशखबरी, गेंहू की खरीद के लिए की ये ख़ास तैयारी

 पंजाब में रबी की फसल की कटाई का काम लगभग पूरा हो चुका है.पंजाब सरकार ने जानकारी दी है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रबी फसल सत्र के दौरान पंजाब में गेहूं खरीद के लिए अप्रैल के अंत तक 24,773.11 करोड़ रुपये की नकद ऋण सीमा को मंजूरी दे दी.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि नगद ऋण सीमा को समय पर जारी करने से राज्य में गेहूं की निर्बाध खरीद सुनिश्चित करने में काफी मदद मिलेगी.

इसमें कहा गया है कि इसके साथ ही इस सत्र के लिए 132 लाख टन गेहूं की खरीद के लिए राज्य सरकार द्वारा मांगी गई नगद ऋण सीमा का बड़ा हिस्सा केंद्रीय बैंक द्वारा जारी कर दिया गया है.

मान ने एक ट्वीट में कहा कि पंजाब सरकार किसानों द्वारा उत्पादित अनाज के एक-एक दाने की खरीद करेगी. केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,015 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है.