Tuesday , October 29 2024

औरैया, कोतवाली में कभी अपराध न करने की दफ़्ती लेकर पहुंचा हिस्ट्रीशीटर*

*औरैया, कोतवाली में कभी अपराध न करने की दफ़्ती लेकर पहुंचा हिस्ट्रीशीटर*

*25 हजार का इनाम था,एक हिस्ट्रीशीटर ने जालौन में किया समर्पण*

*औरैया।* सूबे में आरोपियों पर हो रही कार्रवाई का भय दिख रहा है। व्यापारी से मारपीट कर रंगदारी मांगने के एक हिस्ट्रीशीटर ने सोमवार को सरेंडर किया , तो मंगलवार को एक और 25 हजार रुपये का इनामी कभी अपराध न करने की दफ़्ती लेकर कोतवाली पहुंच गया , और सरेंडर किया। इसी के साथ के एक 25 हजार रुपये के इनामी ने पड़ोसी जनपद जालौन में सरेंडर कर दिया।
औरैया निवासी अंकित शर्मा उर्फ बॉबी चौधरी ने बीते दिन व्यापारी सचिन गुप्ता के साथ मारपीट कर रंगदारी देने का दवाब बनाया था। पुलिस ने अंकित शर्मा, सोनू अवस्थी व सोनू पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। यह तीनों आरोपी पहले भी एक दुकान पर दिन दहाड़े फायरिंग कर दहशत मचा चुके थे। जेल से बाहर आने के बाद फिर से दबंगई शुरू की। इस पर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी को लेकर कई जगह दबिश दी। एसपी अभिषेक वर्मा ने इन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। पुलिस का शिकंजा कसता देख एक आरोपी बॉबी चौधरी ने सोमवार को कोतवाली औरैया पहुंचा और आत्मसमपर्ण कर दिया। कहा कि उनसे गलती हो गई है उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दे। पुलिस अन्य दो 25 हजार के इनामी सोनू अवस्थी व सोनू पांडेय की गिरफ्तारी को दबिश दे रही थी कि मंगलवार को सोनू पाण्डेय ने कोतवाली औरैया में सरेंडर कर दिया। वह दफ़्ती लिया था जिसमें लिखा था , कि वह अब कभी अपराध नहीं करेगा। इसके अलावा सोनू अवस्थी ने जालौन जिले में सरेंडर कर दिया। एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि पुलिस की सख्ती देख आरोपी ने सरेंडर कर दिया है। इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद