*औरैया, अघोषित बिजली कटौती से परेशान कस्बावासी*
*कंचौसी,औरैया।* मौसम का पारा मार्च में ही तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में तेज तपती गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गई है। कंचौसी कस्बा क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में बिजली ट्रिपिंग की समस्या से लोगों का पसीना छूट रहा है। दिन और रात कभी भी बत्ती गुल हो जाती है। ऐसे में लोग बिजली विभाग की व्यवस्था को कोस रहे हैं। साथ ही बिजली कटौती से पानी की भी समस्या सताने लगी है। बेतहाशा गर्मी की वजह से लोग बिजली की ओर टकटकी लगाए रहते हैं।असेनी पावर हाउस से सम्बद्ध नोगवा फीडर में ट्रिपिग की समस्या पिछले कुछ दिनों से बढ़ गई है, जिससे लोगो रातो की नींद हराम हो रही है, कस्बे के डॉ सुभाष गुप्ता, देवेश पालीवाल, मोनू चौहान, कुमुकान्त दीक्षित, फतेह सिंह आदि लोगो का कहना है कि गर्मी के मौसम में भी घंटों बिजली काट ली जाती है।प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित ग्रामीण इलाकों में 18 घण्टे के शेड्यूल में मात्र 9 से 10 घण्टे ही बिजली मिल रही है इससे लोगो को काफी परेशानी होती है। बिजली कटने से लोग गर्मी और मच्छर से लोग परेशान हो रहे हैं।वही बोर्ड परीक्षाओ में पेपर की तैयारी कर रहे छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। असेनी एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया कि बिजली आपूर्ति में कोई कमी नहीं हुई है। लेकिन गर्मी बढ़ने से लोड बढ़ गया है। इससे कुछ जगहों पर बिजली कटौती हो रही है।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद