Tuesday , October 29 2024

इटावा*सफलता का सोपान इंटरव्यू पुस्तक लोकार्पण पर बधाई

*सफलता का सोपान इंटरव्यू पुस्तक लोकार्पण पर बधाई*

इटावा : भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद और साइंस एवं टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी मेघालय के संयुक्त तत्वाधान में 27 मार्च,2022 को मेघालय के यूएसटीएम कैंपस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में सफलता का सोपान इंटरव्यू पुस्तक का लोकार्पण प्रो शांतिश्री धूलीपूरी पंडित, कुलपति जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली और प्रो संजीव कुमार शर्मा, कुलपति महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी बिहार के कर कमलों द्वारा किया गया। पुस्तक के लेखक डॉ नंदकिशोर साह और प्रकाशक उपकार प्रकाशन आगरा है। श्री साह उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जनपद इटावा में जिला मिशन प्रबंधक पद पर तैनात है।
यह पुस्तक नौकरी की तलाश करने वाले युवकों का सफल पथ प्रदर्शन करती है। लेखक ने बड़ी सरल, सरस और सुबोध भाषा में युवाओं के लिए पुस्तक की रचना की है। इसमें इंटरव्यू के पूर्व एवं इंटरव्यू के दौरान क्या करें और क्या ना करें तथा बोर्ड सदस्यों के समक्ष दिमागी संतुलन बनाए रखने के तरीके बताए गए हैं। इंटरव्यू के पश्चात या फिर इंटरव्यू में असफल होने के पश्चात निराश और हताश न होकर फिर से नई ऊर्जा के साथ तैयारी करने के गुढमंत्र भी पुस्तक में है। नौकरी पा जाने के बाद प्रबंधन, सहकर्मी तथा खुद के दायित्व का कैसे तालमेल बिठाया जाए। पदोन्नति, समय प्रबंधन और बधाओ के बीच अवसर तलाशने के उपाय भी पुस्तक में बड़ी सरलता से समझाया गया है। यह पुस्तक प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले तथा परीक्षा पास कर इंटरव्यू की तैयारी करने वाले युवकों के लिए बेहतर पथ-प्रदर्शन करने में सहायक है। किताब फ्लिपकार्ट और उपकार प्रकाशन की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बृजमोहन अंबेड उपायुक्त स्वरोजगार ने कहा कि पुस्तकें मन में स्थाई भाव पैदा करती हैं। उन्होंने कहां कि प्रतियोगी युवाओं से इस किताब को एक बार अवश्य पढना चाहिए। इस सफल प्रकाशन के लिए आजीविका मिशन के कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। जिला मिशन प्रबंधक संतोष कुशवाहा, जितेश श्रीवास्तव, विप्लव भूषण, सूर्य नारायण पांडेय, दीपेंद्र सिंह तोमर, प्रियंका तोमर वेंकट राव, लोकेंद्र लोकेंद्र मिश्रा एकता, रजनी, दीपशिखा सहित कई लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
डॉ नंदकिशोर साह को मुख्य रूप से कृष्णा स्वामी पुरस्कार-2005, गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली, सर्वश्रेष्ठ स्वंय सेवक एवार्ड 2007, राष्ट्रीय सेवा योजना बी0आर0ए0 बिहार विश्वविद्यालय सेल, मुजफरपुर,युुवा कार्यक्रम एंव खेलमंत्रालय भारत सरकार, महात्मा ज्योतिबा फुले फेलोशिप सम्मान 2006, भारतीय दलित साहित्य अकादमी नई दिल्ली, जिला युवा पुरस्कार- 2007, नेहरू युवा केन्द्र, पूर्वी चम्पारण युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार और नेशनल लेवल ज्वेल ऑफ आफ इण्डिया सोशल अवार्ड -2008, भारतीय समाज विकास अकादमी, मुम्बई द्वारा सम्मानित/ पुरस्कृत किया गया है।