Saturday , November 23 2024

*औरैया, एसपी का निरीक्षण दुल्हन की तरह सजी बिधूना कोतवाली एसपी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर*

*औरैया, एसपी का निरीक्षण दुल्हन की तरह सजी बिधूना कोतवाली एसपी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर*

*० एसपी ने व्यवस्था पर संतुष्टि जताई लंबित विवेचनाएं जल्द निस्तारित करने के दिए निर्देश*

*बिधूना,औरैया।* पुलिस अधीक्षक के बुधवार को बिधूना कोतवाली के निरीक्षण को लेकर कोतवाली को दुल्हन की तरह सजाया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा कोतवाली में पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। एसपी ने निरीक्षण में कोतवाल द्वारा कोतवाली में की जा रही बेहतर व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताते हुए लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण कराने व वांछित अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाने के साथ अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखने के भी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गये।


पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बिधूना कोतवाली में शस्त्रागार बंदी ग्रह कंप्यूटर रूम आरक्षी बैरिकों महिला हेल्प डेस्क भोजनालय कार्यालय पुलिस कर्मियों के आवासों का निरीक्षण किए जाने के साथ विभिन्न अभिलेखों का भी अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शस्त्रों को पुलिसकर्मियों से खुलवाने बंद कराने का भी प्रयोगात्मक परीक्षण कराया गया और कोतवाली की साफ-सफाई भी परखी गई। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल द्वारा कोतवाली में की गई बेहतर व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर किए जाने के साथ लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण कराने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाने के साथ ही अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखने के भी सख्त निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना जाए और तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाए।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद