भरथना
दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग व डीएफसी रेल लाइन के बीच झाड़ियों में आग लगने से हड़कंप मचा,दमकल मशीन पहुचने से पहले रेलकर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया,घटना के दौरान रेल अवागमन बाधित नही हुआ।
साम्हो रेलवे स्टेशन के पश्चमी ओर स्थित रेलवे फाटक के नजदीक स्टार्टर पॉइंट पर दिल्ली हावड़ा रेल लाइन व डीएफसी लाइन के बीच स्थित झाड़ियों में बुधवार की दोपहर करीब पौने 12 बजे अचानक आग लग गई जिससे स्थानीय रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में हरकत में आकर मौजूद रेलकर्मी मौके पर पहुचकर आग बुझाने की कवायद में जुट गए, वही दमकल विभाग को भी घटना की सूचना दी गई।हालांकि दमकल मशीन के पहुचने से पहले
लगभग 50 मिनट की कवायद के बाद आग पर काबू पा लिया गया,आग बुझने पर रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक डीएफसी रेल लाइन की ओएचई लाइन पर पंछी टकरा गया जिससे वह जलकर झाड़ियों में गिर पड़ा और लाइन किनारे स्थित झाड़ियों में आग लग गई।
ड्यूटी पर तैनात साम्हो स्टेशन मास्टर के अनुसार घटना के दौरान रेल आवागमन बाधित नही हुआ।