*औरैया, अवर अभियंता से मारपीट के आरोपियों को पुलिस नही कर पायी गिरफ्तार–*
*विद्युत विभाग के अवर अभियंता सीओ से मिलकर गिरफ्तारी की करेंगे मांग*
*फफूंद,औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में विद्युत चेकिंग को गये अवर अभियंता और लाइनमैन के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को छह दिन बाद भी पुलिस गिरफ्तार नही कर पायी जिसको लेकर विद्युत कर्मियों में आक्रोश है।अवर अभियंता और लाइनमैन सीओ अजीतमल से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। बीती पच्चीस मार्च को केशमपुर सब स्टेशन के अवर अभियंता ओमबीर सिंह विद्युत कर्मियों के साथ क्षेत्र के गांव देविन पुरवा में बिजली चोरी की सूचना पर चैकिंग करने गए थे जहां उन्हें एक जगह चोरी से बिजली जलती मिली तो अवर अभियंता के निर्देश पर लाइनमैन ने पोल से विद्युत केबिल काट ली जिस पर चोरी करने वाले लोग लाठी डंडे लेकर विद्युत टीम पर हमला कर दिया।लाइनमैन जान बचाकर भागने लगे तो बिजली चोरों ने अवर अभियंता को पकड़ लिया और जाति सूचक गालियाँ देते हुए जमकर मारपीट की बंधक बना लिया।बिजली कर्मियों ने डायल 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अवर अभियंता को छुड़ाया और थाने ले आये।घायल अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने धर्मेंद्र उर्फ सल्लू राजपूत व विशेष और चार,पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।लेकिन घटना के छह दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई जिसको लेकर अवर अभियंताओं और विद्युत कर्मियों में आक्रोश है।अवर अभियंता ओमबीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को सीओ से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद