गरीबों के वच्चों को पढ़ने के लिए किया प्रेरित, माता पिता को समझाया-थानाध्यक्ष बलरई विवेक कुमार
जसवंतनगर। बलरई थाना पुलिस ने गरीब बच्चों को कॉपी, पेंसिल, टॉफी, मिठाई, बिस्किट, नमकीन के पैकेट बांटे तो बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस दौरान बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।
बलरई थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरुण तेवतिया, सुबोध सहाय सहित कांस्टेबल अरविंद चौधरी, नेहा आदि तिजौरा चौराहा स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों से मिले और उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया। बाद में तिजौरा गांव के कुछ मजदूरों के बच्चों से भी मिले और उन्हें भी कॉपी पेंसिल व खाद्य सामग्री प्रदान की।
जब बच्चों ने कहा कि पुलिस की वर्दी देखकर उनको काफी डर लगता है तो पुलिस कर्मियों ने नन्हे-नन्हे बच्चों को कहानी के माध्यम से अपराध से दूर रहने की सीख दी। उन्होंने बताया कि पुलिस हमेशा अच्छे व्यक्तियों की मदद करती है इसलिए हमेशा अपराध और गलत कार्यों से दूर रह कर अच्छे व्यक्ति बनने का प्रयास करें। पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दें। उन्होंने सभी बच्चों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
श्री सिंह ने कहा कि सभी बच्चे स्कूल जाएं अगर वह स्कूल जाएंगे तो पढ़ लिख कर डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, वकील, सरकारी अफसर बन सकेंगे। इस मौके पर मौजूद मजदूरों ने अपने बच्चों को हर हाल में स्कूल में भेजने का आश्वासन भी दिया।
आम लोगों खासकर बच्चों व महिलाओं को थाना पहुंचने में संशय बना रहता है। पुलिस की इस पहल से यह संशय खत्म हो जाएगा। वे अपनी बात आकर यहां कह सकते हैं। पुलिस से पब्लिक की बेहतर कनेक्टिविटी होगी। पुलिस का सूचना तंत्र भी मजबूत होगा। इससे पुलिस को काम करने में आसानी होगी।