Tuesday , October 29 2024

इटावा,पढ़ाई के साथ साथ हमे अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ानी होगी- संतोष राय (सीडीओ)

पढ़ाई के साथ साथ हमे अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ानी होगी- संतोष राय (सीडीओ)

इटावा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन) के निर्देशन व जिला विज्ञान क्लब इटावा के तत्वधान में कोविड-19 वैश्विक महामारी पर एक दिवसीय वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम माउंट लिट्रा जी स्कूल उदयपुरा, इटावा में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी इटावा संतोष कुमार राय एवं समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ मुकेश यादव ,कार्यक्रम संयोजक/ प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, चेयरमैन अतिवीर सिंह, जिला सूचना अधिकारी मातादीन, विशिष्ट अतिथि सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ किया। तत्पश्चात छात्राओं ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्य विकास अधिकारी व उपाध्यक्ष जिला विज्ञान क्लब इटावा संतोष कुमार राय ने कहा कि, हम सभी ने कोविड काल मे बहुत ही बड़ी वैश्विक महामारी देख ली है। दुनियाँ में ऐसे वायरस हमेशा ही आते और जाते रहेंगे लेकिन हमे चाहिये कि हम जिला विज्ञान क्लब के माध्यम से छात्रों को स्वस्थ्य रहने और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढाना भी सीखे क्यों कि, हमने अब तक वह नही सीखा जो हमारे लिये बेहद ही जरूरी है। पहले के बच्चे 25 से 30 साल तक लगभग बीमार ही नही होते थे पर अब हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी घटी है जिससे दुनियाँ बड़ी संख्या कोरोना वायरस का शिकार बनी। अब यह सोचने का समय आ गया है। उन्होंने कार्यक्रम में छात्र छात्राओं की बेहतरीन प्रस्तुति की सराहना की। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ मुकेश ने कहा कि, विज्ञान क्लब का उद्देश्य ही छात्र छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना व उनमें वैज्ञानिक सोच के साथ ही जीवन मे आगे बढ़कर अपने आप मे एक आत्मविश्वास पैदा करना है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संयोजक व प्रधानाचार्य डॉ पंकज शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि, हम सभी को हमेशा ही समाज मे फैलने वाली हर महामारी व सामाजिक कुरीति को रोकने व दूर करने का पूरा प्रयास हमेशा ही करते रहना चाहिये।
और हम सब मिलकर यह कर भी सकते है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण कोरोना पर हमारी विजय भी है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर व पर्यावरणविद, सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने सर्प जागरूकता पर बच्चों से अपने अनुभव साझा किये व कहा कि, अब सर्पदंश उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश द्वारा राज्य आपदा भी घोषित हो चुका है। तब ये जानकारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। वैसे तो सभी सर्प जहरीले ही नही होते है लेकिन फिर भी कभी भी किसी भी जहरीले सर्प द्वारा सर्पदंश हो जाने पर हमे बिल्कुल भी घबराना नही है बस शांत रहकर जल्दी से किसी नजदीक अस्पताल जाकर एंटीवेनम इंजेक्शन ही लगवा लेना है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सूचना अधिकारी मातादीन भी मौजूद रहे। छात्र छात्राओं ने माईम (एक्ट) के माध्यम से कोविड जागरूकता से जुड़ी प्रस्तुति से सभी की तालियाँ बटोरी। ग्रुप सांग में कोरोना गीत के साथ ही स्पीच भी प्रस्तुत की। विद्यालय के बच्चों ने सुंदर रंगोली बनाकर कोविड जागरूकता का सुंदर संदेश दिया। इसके साथ ही कई बच्चों ने साइंस मॉडल,पोस्टर मेकिंग,कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया।
आज के कार्यक्रम में माउंट लिट्रा जी स्कूल सहित बेसिक शिक्षा विभाग से कृपालपुर, हरनाथपुरा, बहादुरपुर के प्राइमरी विद्यालयों के कई बच्चों सहित माउंट लिट्रा विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों सहित अन्य कई अध्यापक भी उपस्थित रहे। बेसिक शिक्षा से शिक्षिका अर्चना चौधरी उपस्थित रही। सभी प्राइमरी के छात्र छात्राओं को स्कूल बैग व प्रमाण पत्र दिए गये व कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को भी पुरुस्कार व प्रमाणपत्र दिया गया। जिला विज्ञान क्लब के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विज्ञान से जुड़े सिद्धान्तों को छात्र छात्रों को समझाया गया व समाज मे फैले अंधविश्वासों से कैसे बचा जाये इस विषय पर बच्चों को जागरूक किया गया।