Saturday , November 23 2024

आवास पर हुए हमले के बाद CM केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया-“देश की बड़ी पार्टी गुंडागर्दी करेगी तो…”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने को उनके घर पर हुए हमले पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने कहा, अगर बीजेपी जैसी देश की बड़ी पार्टी गुंडागर्दी करेगी, तो युवाओं में गलत संदेश जाएगा.

उन्होंने कहा, केजरीवाल इम्पोर्टेन्ट नहीं है, देश के लिए जान भी हाजिर है, हमें मिलकर देश को आगे बढ़ाना है, हमने झगड़े में 75 साल खराब कर दिए.

दरअसल, दिल्ली में केजरीवाल के आवास पर बुधवार को हमला हुआ था. इस दौरान उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों और बैरिकेड को भी तोड़ दिया गया था. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है.

इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि अभी और आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसके लिए 6 टीमों को लगाया गया है. उधर, आम आदमी पार्टी ने इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है.

दिल्ली पुलिस ने बताया था कि बुधवार को बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सुबह 11.30 बजे सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. इस दौरान 150-200 कार्यकर्ता मौजूद थे.