Saturday , November 23 2024

औरैया, विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत नगर पंचायत में हुई बैठक*

*औरैया, विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत नगर पंचायत में हुई बैठक*

*11 विभागों के अधिकारियों के द्वारा चलेगा संयुक्त अभियान*

*बिधूना,औरैया।* शासन के निर्देशन व जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के आदेश के अनुपालन में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सफलता के लिए गुरुवार को बिधूना नगर पंचायत कार्यालय सभागार में 11 विभागों के संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित कर्मचारियों को 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सफलता के लिए गांव-गांव घर-घर जाकर निर्धारित बिंदुओं की जांच परख करने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिमागी बुखार , खांसी व क्षय रोगियों की निगरानी जांच एवं उपचार की व्यवस्था रोगियों को निःशुल्क परिवहन के लिए वाहन सेवा की व्यवस्था लार्वा रोधी गतिविधियां चलाए जाने साथ ही इसके लिए आशा बहुएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करेगी, और चिकित्सा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंपेगी। इसी तरह नगर विकास से संबंधित अधिकारियों द्वारा व ग्राम विकास से संबंधित अधिकारियों द्वारा जल निकास , हैंडपंपों की मरम्मत , हैंडपंपों के प्लेटफार्मों का निर्माण , नाले- नालियों की सफाई , प्राथमिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा व प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को संचारी रोगों के संबंध में जानकारी दिए जाने आईसीडीएस विभाग द्वारा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें एनआरसी भेजे जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी तरह कृषि विभाग द्वारा जागरूकता गोष्ठियां आयोजित किए जाने फसलों को कीटों से बचाने की जिम्मेदारी सौंपी जाने के साथ अभियान में लगाए गये कर्मचारियों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा स्वयं मानिटरिंग किए जाने के भी निर्देश दिए गये। इस बैठक में खंड विकास अधिकारी बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा चेयरमैन अमित कुमार नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी निषाद मधुरमय , दिनेश गुप्ता व बंटू गुप्ता आदि अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के साथ संबंधित विभागों के कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद