Tuesday , October 29 2024

जसवंतनगरः कस्वे की मुख्य सड़क पर स्थिति प्रमुख बाजारों में दुकानों के बाहर अतिक्रमण से नहीं मिल पा रही निजात

जसवंतनगरः कस्वे की मुख्य सड़क पर स्थिति प्रमुख बाजारों में दुकानों के बाहर अतिक्रमण से निजात नहीं मिल पा रही है। अधिकांश बाजारों में अपनी सहूलियत के हिसाब से दुकान संचालक दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण कर रहे हैं। इससे नगर को सुंदर बनाने में बाधा आ रही है। न0 पा0 ईओ ने चेतावनी दी कि कल रविवार तक दूकानदार नालियो के उपर रखे सामान को हटा ले अन्यथा 4 अप्रैल से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा जिसकी जिममेदारी दूकानदारो की होगी .

उन्होंने पत्रकारों बातचीत में बताया कि कस्वे में मुख्य सड़कों व बाजारों में अतिक्रमण बड़ी समस्या है। यहां बस स्टेन्ड चौराहे से लेकर सदर बाजार, सिटी प्लाजा, बडा चौराहा, छोटा चौराहा, नदी का पुल, लधपुरा, रेलमंडी, की वजह से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। यहां सड़कों पर दुकान संचालकों द्वारा बाहर सामान जमा लेने की वजह से जाम लगा रहता है। । प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई तो की गई, लेकिन अतिक्रमण से निजात नहीं दिलाई जा सकी। इस सम्बंध मे नगर पालिका के चेयरमेन सुनील जोली तथा अधिशाषी अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने चेतावनी दी है कि नगर पालिका की हद नालियो की सीमा रेखा तक है उसके उपर से रखे सामान को सभी दूकानदार हटा लें तथा उसपर लगे टीनसेड भी हटा ले अन्यथा जेसीबी द्वारा अतिक्रमण को हटाकर नगर पालिका मे जब्त कर लिया जायेगा इसकी जिम्मेंदारी दूकान संचालको की होगी यह अभियान अप्रैल से शुरू होगा

फोटो- जसवंतनगर मे न0पा0 मे पत्रकारो से बात करते चेयरमेन सुनील जोली व ईओ

बलरईः थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक नावालिक बालिका जिसका अपहृरण 2 दिन पूर्व गांव के ही एक युवक द्वारा किया गया था इस मामले मे पुलिस ने नावालिक लडकी को बरामद कर लिया है और न्यायालय मे भेजा है विवरण के अनुसार अपृहता के पिता राजेश कुमार द्वारा गांव के एक युवक के खिलाफ 29 मार्च की शाम को उसकी लडकी का अपहरण कर जाने का मामला दर्ज कराया गया था पुलिस इस मामले मे नावालिक लडकी को लगातारखोज रही थी तभी शुक्रवार की सुबह उसे सूचना मिली कि अपहृत बालिका लखेरे के कुंआ से ग्राम पीहरपुर की तरफ जाने वाली सडक पर एक बालिका खडी है उपनिरीक्षक सनत कुमार मए फोर्स के बहां पहुॅचे तो अपहृत लडकी पुलिस को मिल गई पुलिस उसे थाने ले आई तथा उसे न्यायालय के समझ प्रस्तुत किया है

जसवंतनगरः कस्वे के मोहल्ला सिद्वार्थपुरी मे वच्चो को डाटना इतना महगा पडा कि दो पक्ष अपस मे भिड गये तथा दोनो ने एक दूसरे के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट करना, तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है प्रथम पक्ष मे बादिनी प्रार्थी नरेश कुमार पुत्र राकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि तुमने मेरे बच्चे को क्यो डांटा इस बात को लेकर विपक्षीगण लाठी डंडा लेकर घुस आये और मेरी पत्नी मधू तथा भाभी रूवि , भाई सौर की मारापीटी कीइस मामले मे बादी नरेश कुमार ने शिव प्रकार, अखिलेश, संध्या तथा कामिनी निवासीगण सिद्वार्थपुरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है बही दूसरी तरफ प्रार्थिनी कामिनी देवी पत्नी रामनारायन सविता सिद्वार्थपुरी ने बताया कि रास्ते मे पडी कुर्सी को हटा लेने को कहने गई तो विपक्षी लोगो ने मार मार कर बुरी तरह घायल कर दिया तथा बादिनी का सिर घायल कर दिया इस मामले मे बादिनी कामिनी ने राकेश कुमार, नरेश कुमार, सौरभ, विवेक कुमार, तथा मधु देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है