इटावा।जनपद में गठित कृषि उत्पादकता संगठनों को सक्रिय किया जाये तथा ज्यादा से ज्यादा नए कृषि उत्पादकता संगठनों का पंजीकरण कराकर सरकार की विभिन्न योजनाओं से उन्हें जोड़ा जाये ताकि किसानों की आय दुगुनी करने के लक्ष्य के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजागार सृजन का कार्य हो सके।उक्त निर्देश DM श्रुति सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि उत्पादकता संगठन से सम्बन्धित जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति एवं परियोजना प्रबंधन इकाई की आयोजित बैठक में दिए हैं। उन्होंने समीक्षा में पाया कि जनपद में 12 एफपीओ संचालित हैं इनका मुख्य उद्देश्य है कि किसान एफपीओ यानी कि कृषि उत्पादकता संगठन एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत ऐसे किसानों का एक समूह बनाया जाता है जो कृषि उत्पादक कार्यों में लगे होते हैं। उन्होंने कहा कि एफपीओ योजना के अंतर्गत ऐसे संगठनों को बढ़ावा दिया जाएगा जो कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उन्नत तकनीकी का इस्तेमाल कर रोजगार सृजन के साथ ही साथ आर्थिक उन्नयन का काम करेगें।DM ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो नए एफपीओ बनाए जाएं और उन्हें कृषि उत्पादकता संगठनों की नई-नई तकनीकों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके । उन्होंने एफपीओ के सभी व्यक्तियों से कहा कि वह अपने रूटीन कार्य के अतिरिक्त ऐसा कोई यूनिक कार्य करें जिससे जनपद की प्रदेश स्तर पर पहचान बन सके।जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अनुमन्य योजना के तहत एफपीओ को प्रोसेसिंग सुविधा दिलाएं जिससे जनपद स्तर पर ही बाजार मिल सके। उन्होंने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायें जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना में जुड़कर सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय को बढ़ा सकें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार,अग्रणी जिला प्रबंधक,आर.एन.सिंह, जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह,जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व अग्रणी किसान उपस्थित रहे।