Thursday , October 31 2024

इटावा,भरथना क्षेत्र अंतर्गत साम्हो में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय  में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण    छात्रों को एलईडी स्क्रीन पर दिखाया व सुनाया गया।

भरथना

क्षेत्र अंतर्गत साम्हो में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय  में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण    छात्रों को एलईडी स्क्रीन पर दिखाया व सुनाया गया।

शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे से निर्धारित पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रऊफ अहमद की देखरेख विद्यालय के सभागार में एलईडी स्क्रीन पर पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण छात्र-छात्राओं को दिखाया व सुनाया गया।

इस दौरान छात्रा निशा,श्रष्टि,सौम्या व प्रिंसी आदि ने बताया कि पीएम का सम्बोधन प्रेरक व अनुकरणीय रहा,परीक्षा में तैयारी में मदद मिलेगी।

इस दौरान संगीता गुप्ता,रामकुमार,पद्मावाती द्विवेदी, विकास यादव,शैलेश कुमार गौतम,अमित,शिल्पी,फातिमा अलीबा,रामसेवक गुप्ता, संजय,अभिषेक,रेखारानी,जेडी दीक्षित,रजा उल हक,प्रदीप कुमार,केएल शाह व एम एल गुप्ता शिक्षक-शिक्षिकाओं की मौजूदगी रही।