आज से देश में हिंदू धर्म के अनुसार नव वर्ष की शुरुआत हो गई और आज ही देश के अलग-अलग हिस्सों में गुड़ी पड़वा पर्व भी मनाया जा रहा है. खासतौर पर महाराष्ट्र की बात करें दो यहां पर इस पर्व को खूब धूमधाम से मनाया जाता है.
देशभर के कई हिस्सों जैसे कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है. गुड़ी पड़वा को पच्चड़ी, उगादी और संवत्सर पड़वों के नाम से भी जाना जाता है. महाराष्ट्र के नागपुर में गुड़ी पड़वा को धूमधाम से मनाया गया.
देशभर के कई हिस्सों में गुड़ी पड़वा पर्व का विशेष महत्व है. इस पर्व को लेकर मान्यता है कि इस दिन भगवान ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी और इसी दिन से सतयुग का आरंभ हुआ था. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां दुर्गा और भगवान राम की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है.
स्वास्थ्य के लिहाज से भी गुड़ी पड़वा का दिन विशेष महत्व रखता है. इस दिन खास पकवान बनाए जाते हैं. पर्व को लेकर मान्यता है कि इस दिन खाली पेट पूरन पोली का सेवन करने से चर्म रोग की समस्या भी दूर जाती है.