Tuesday , October 29 2024

जसवंतनगर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला संघचालक रामनरेश शर्मा ने कहा भारत की छवि अब विश्व स्तर की

जसवंतनगर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला संघचालक रामनरेश शर्मा ने आज नवसंवत्सर 2079 के आरंभ होने पर कहा है कि भारतवर्ष की ख्याति इतनी वैश्विक बढोत्तरी हुई है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध मे भारत की मध्यस्थता महत्वपूर्ण रूप से उभरी है।

नवसंवत्सर उत्सव की अध्यक्षता जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख इंजी. बलबीर सिंह यादव ने की इस नवसंवत्सर के जोरदार स्वागत आयोजन में डॉ राजबहादुर सिंह यादव,सभासद कुशलपाल शर्मा, योगेंद्र चौधरी, गौरव धाकरे, प्रवीण पांडेय, वैभव भदौरिया, कृष्ण कान्त, शिवांत मिश्रा, राजकुमार यादव, विक्रम शंखवार, दीपक धाकरे,मनीष गुप्ता, संजय चौहान, बटेश्वरीदयाल प्रजापति,सुरेश गुप्ता, श्रीकृष्ण शंखबार , भगवान सिंह जाटव, मोहित यादव, रिंकू जाटव आदि मौजूद रहे। इसके अलावा भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंतनगर के द्वारा आज नगर में रोरी बंदन एव नववर्ष के स्टीकर लगा कर हिन्दू नववर्ष मनाया गया जिसमें परिषद के अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र पुरवार, सचिव डॉ स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव, एवं कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता तथा भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष मधुर श्रीवास्तव , सुमंत पुरवार,विनोद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमेश पुरवार, विनोद गुप्ता, दिनेश चौरसिया, बटेश्वरी दयाल प्रजापति शिवमंगल यादव सौदान सिंह आदि परिषद के सदस्य उपस्थित रहे

फ़ोटो: नववर्ष के कस्बे में स्टीकर देते परिषद के लोग

जसवंतनगर : आगामी विधान परिषद चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देश पर जसवंतनगर पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा कस्बे में पैदल गस्त कर लोगो को उनकी सुरक्षा के प्रति अस्वस्त किया गया तथा भय मुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए जनता के लोगो से सम्बाद किया गया

क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर राणा महेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह तथा उपनिरीक्षक व कस्बा इंचार्ज नागेन्द्र सिंह चौधरी पुलिस टीम सहित बीएसएफ सबइंस्पेक्टर सत्यप्रकाश शर्मा के दो दर्जन बीएसएफ जवानों के साथ कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त किया। शनिवार को इस स्टेंड चौराहे से बड़ा व छोटा चौराहे औऱ लुधपुरा तिराहा, स्टेशन रॉड से स्टेशन प्लेटफार्म व कैस्त तिराहा व बिलैया मठ फक्कड़पुरा, कटरा आदि मार्गो पर पैदल मार्च किया। पुलिस की पैदल गश्त का उद्देश्य शरारती तत्वों में खौफ पैदा करना है, ताकि लोगों में सुरक्षा के प्रति पुलिस पर विश्वास बना रहे।

फ़ोटो: पैदल गस्त करते क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक साथ में पुलिस बल