*जसवंतनगर पुलिस ने निकाला पैदल मार्च:नवरात्रि व माह-ए-रमजान को लेकर की शांति बनाए रखने की अपील*
जसवंतनगर। कोतवाली निरीक्षक रण बहादुर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक व कस्बा इंचार्ज नागेन्द्र सिंह चौधरी पुलिस टीम सहित बीएसएफ सबइंस्पेक्टर एसपी शर्मा के दो दर्जन बीएसएफ जवानों के साथ कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त किया। बता दें कि आने वाले त्योहार को लेकर पुलिस लगातार पैदल गश्त कर रही है तो कहीं चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ले रही है। अगामी त्योहार नवरात्र और माह-ए-रमजान का महीना अब करीब आ गया है, जिसको लेकर पुलिस सतर्क है। त्योहारों में कोई अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर पुलिस लगातार गश्त कर रही है। वहीं रूट मार्च किया जा रहा है। शनिवार को इस स्टेंड चौराहे से बड़ा व छोटा चौराहे औऱ लुधपुरा तिराहा स्टेशन रॉड से स्टेशन प्लेटफार्म व कैस्त तिराहा व बिलैया मठ फक्कड़पुरा, कटरा आदि मार्गो पर पैदल मार्च किया। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए और आगामी त्योहार को देखते हुए पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। तीन अप्रैल से रमजान व 2 से नवरात्रि शुरू हो रहे। पुलिस की पैदल गश्त का उद्देश्य शरारती तत्वों में खौफ पैदा करना है, ताकि लोगों में सुरक्षा के प्रति पुलिस पर विश्वास बना रहे।