औरैया,कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खराब हैंडपंप, पानी के लिए परेशान यात्री
कंचौसी, औरैया भीषण गर्मी तेज धूप मे कंचौसी स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों के सामने पीने के पानी का संकट बना हुआ है। जहां प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर लगे आधा दर्जन इंडिया मार्का हैंडपंप में से प्लेटफार्म नंबर दो पर लगे आधे हैंडपंप खराब हैं। और वहीं दूसरी ओर 12 लाख रूपये खर्च कर बनाई गई पानी की टंकी व बिछाई गई पाइप लाइन से टोटी से सप्लाई शोपीस बनी हुई है। पिछले माह जीएम के दौरे के समय हैंडपंपों को दुरस्त किया गया था। एक माह भी नहीं बीता हैंडपंप खराब हो गए। कस्बे के मुकुल दुबे, पारुल दुबे, हर्षित गुप्ता, ऋशु चौहान आदि लोगों ने स्टेशन अधिकारियों के साथ-साथ रेलवे महाप्रबंधक को ट्वीट कर शीघ्र स्टेशन पर पेयजल आपूर्ति ठीक किये जाने की मांग की है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय बताया है कि उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया