Saturday , November 23 2024

हरिद्वार: नवरात्रि पर कुट्टू के आटे का सेवन करने से लोगों को हुआ फूड प्वॉइजनिंग, 78 मरीज़ हॉस्पिटल में भर्ती

हरिद्वार जिले में नवरात्रि पर कुट्टू का आटा खाने से लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है। नवरात्रि पर्व पर कुट्टू का आटा भारी मात्रा में बिकता है। इसके खरीदारों की भारी संख्या होती है।

नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत आई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 78 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है।

वही श्यामपुर गांव के पास भी परिचालक लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ चंदन मिश्रा का कहना है कि मरीजों को उपचार देना शुरू कर दिया गया है। कुछ की हालात ज्यादा खराब है। समय पर इलाज शुरू कर दिया गया है। जिससे मरीजों को जल्द राहत मिल सकेगी।