Friday , November 22 2024

“वीजा-ऑन-अराइवल” सुविधा को लेकर अभी अभी यूएई ने लिया ये बड़ा फैसला, एक बार जरुर देखें

 भारत से यूएई जाने वाले यात्रियों के लिए “वीजा-ऑन-अराइवल” सुविधा को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही वो लोग भी इसका उपयोग नहीं कर सकेंगे जो पिछले दो हफ्ते से भारत में हैं.

राष्ट्रीय वाहक एतिहाद एयरवेज ने एक सवाल का जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा कि, “यूएई के अधिकारियों ने पिछले 14 दिनों में भारत से आने वाले या भारत में रह रहे यात्रियों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, हम अपनी वेबसाइट को अपडेट करने के लिए काम कर रहे हैं”

“अमेरिकी वीजा, ग्रीन कार्ड, यूके रेजिडेंट परमिट, या ईयू (यूरोपीय संघ) के निवासी परमिट के साथ नियमित पासपोर्ट रखने वाले भारतीय नागरिकों को 14 दिनों के लिए वैध यूएई में प्रवेश वीजा प्राप्त करने की इजाजत होगी.”