Saturday , November 23 2024

नमक से रखें नेल्स का ख्याल इन सिंपल स्टेप्स को हफ्ते में दो बार करें फॉलो

नेल्स पर नेल पेंट का प्रयोग करके नेल्स की केयर करना भूल जाते हैं, जिसके कारण हमारे नेल्स टूटते, छोटे  निर्बल हो जाते हैं वहीं हम नेल्स टूटना आम समझते हैं  उनकी केयर नही करते  इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप नेल्स से जुड़ी प्रौब्लम्स से छुटकारा पा सकती हैं

हर्बल मास्क का प्रयोग है जरूरी:यह एक ऐसी होममेड टिप्स है जिस के सिर्फ एक बार के प्रयोग से ही आपके नेल्स खूबसूरत हो जाएंगे 1 कप गरम पानी में 1 छोटा चम्मच कैमोमाइल  पुदीने की पत्तियों को 1 घंटा भिगोए रखें फिर उस पानी को छान कर उस में कुछ बूंदें औलिव औयल  2 चम्मच गेहूं का आटा डाल कर अच्छी तरह मिला कर पेस्ट तैयार करें इस पेस्ट को नेल्स में लगाएं कुछ दिनों के प्रयोग के बाद ही आपको नेल्स खूबसूरत दिखने लगेंगे

नमक से रखें नेल्स का ख्याल:नमक का प्रयोग टूटते नेल्स के लिए बेहद असरदार है 2 चम्मच नमक, 2 बूंदें नीबू का रस  गेहूं के बीज का ऑयल मिला कर तैयार मिलावट को कुनकुने पानी में डाल कर अच्छी तरह मिला लें फिर हाथों को उस पानी में 10 मिनट तक डुबो कर रखें इसे सप्ताह में 2 बार दोहराएं

ब्रैंडेड नेलपेंट का प्रयोग करना है जरूरी:महिलाएं नेलपौलिश का प्रयोग प्रतिदिन करती हैं अगर आप भी ब्यूटीफुल नेल्स चाहती हैं, तो सस्ते के चक्कर में नेल्स को बर्बाद न करें सस्ती और लोकल नेलपेंट को घटिया कैमिकल से तैयार किया जाता है, जो नेल्स की स्किन का पोषण छीन उन्हें बदरंग कर सकते हैं अच्छे और ब्रैंडेड कंपनी की नेलपेंट का ही प्रयोग करें

वैसलीन का करें इस्तेमाल:वैसलीन न केवल स्किन की प्रौब्लमस का समाधान करती है, बल्कि अच्छे और स्वस्थ नेल्स के लिए भी इस का इस्तेमाल दिन में 1 बार जरूर करें

औलिव औयल  नीबू के पेस्ट का करें इस्तेमाल:आप 1 चम्मच औलिव औयल में कुछ बूंदें नीबू के रस की मिला कर पेस्ट तैयार करें  उसे नेल्स में लगा कर तब तक मलें जब तक कि मिलावट का पोषण नेल्स के अंदर न पहुंच जाए