आईपीएल का दूसरा हफ्ता क्या शुरू हुआ कुछ टीमों के लिए शामत आ गई. शामत यानी हार. बड़ी बात ये है कि ये शामत दो ऐसी टीम पर भी आई है जो लीग की सबसे कामयाब टीम हैं.
ये दो टीम हैं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स. इसके अलावा परेशानी दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए भी आई है. आईपीएल का दूसरा हफ़्ता शुरू होते ही बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है.
इस मुसीबत की शुरुआत 2 अप्रैल से हुई थी. राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच था. मुंबई ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाज़ी का मौक़ा देने की गलती की. राजस्थान ने जोस बटलर के शानदार शतक की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 193 रन जोड़ दिए. 194 रन का लक्ष्य मुंबई पर भारी पड़ा.
2 अप्रैल को ही खेले गए दूसरे मैच की कहानी भी ऐसी ही थी. गुजरात टाइटन्स ने भी पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 171 रन बनाए. इस मैच में भी टॉस दिल्ली कैपिटल्स ने जीता था लेकिन उसने बाद में बल्लेबाज़ी का ग़लत फ़ैसला किया. टाइटन्स को 14 रन से जीत मिली.