फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नगला हरिश्चंद्र पर अनियंत्रित कैंटर पलटने से 35 श्रद्धालु घायल हो गए जब कि एक की मौत हो गई पुलिस घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है
जनपद एटा के थाना सकरौली क्षेत्र के गांव नगला गडरिया से गिरीश चंद पुत्र बदन सिंह अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी धाम लेजा चढ़ाने के लिए कैंटर में सवार होकर गए थे नेजा चढ़ाने के बाद सभी लोग कैंटर में सवार होकर वापस नगला गडरिया आ रहे थे तभी रास्ते में थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नगला हरिश्चंद्र पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया जिसके फलस्वरूप उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई इधर सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई जो लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए सभी घायलों को ट्रामा सेंटर ले कर आई जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद एक को मृत घोषित कर दिया और सभी को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया घायलों में गिरीश चंद पुत्र बदन सिंह सर्वेश पुत्र किशन स्वरूप कुसुमा देवी पत्नी गजेंद्र सिंह धारा पत्नी कप्तान सिंह प्रवेश पत्नी विनी पंकज पुत्र किशन स्वरूप संगीता पत्नी किशन स्वरूप श्री कृष्ण पुत्र हातिम सिंह आशा पतली उमेश चंद मीरा देवी पत्नी सूरजपाल सुमन पत्नी सुग्रीव सहायक मोहम्मद पुत्र भूपेश पिंकी पत्नी पुष्पेंद्र सुमन पत्नी वीरेंद्र नेहा पुत्री सुनील नेति पुत्र उदयवीर विजेंद्र पुत्र प्रमोद सरोज पत्नी ओमबीर जितेश पुत्र इंद्रेश रामकेश पुत्र किशोरीलाल देवा पत्नी विजय पुष्पा पत्नी रमेश सरिता पुत्री रतन सिंह सृष्टि पुती बृजेश प्रेमा देवी पत्नी प्रमोद दिलीप पुत्र बनवारी तनु पुत्री बदन सिंह अरुण पुत्र बनवारी अंशुल पुत्र रघुनाथ राजवती पत्नी अनवर सिंह प्रवेश देवी पत्नी विनीत यादव छोटी पत्नी प्रमोद सोमवती पत्नी देवी सिंह है इनमें से बृजेश पुत्र प्रमोद धारा देवी पत्नी विजय सरोज पत्नी ओमबीर पति पुत्र उदय वीर को गंभीर अवस्था को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया है मृतक की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई गई है