Saturday , November 23 2024

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस में पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम किया घोषित

यूपी के बाराबंकी में चर्चित मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये की इनाम राशि घोषित की है.

जमानत पर बाहर आए आरोपियों को दोबारा जेल में भेज दिया है.  पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से 11 लोग जेल के अंदर की हवा खा रहे हैं जबकि दो आरोपी फरार हैं जिन पर पुलिस ने इनाम की ये राशि घोषित की है.

इस बारे में जानकारी देते हुए सीओ सिटी ने बताया कि बाराबंकी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाने के बाद मुख्तार अंसारी मामले पर कार्रवाई की है. इस मामले में मुख्तार समेत सभी 13 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है, जिसके बाद जमानत पर बाहर चल रहे सभी आरोपियों को एक-एक कर जेल भेज दिया गया.

दरअसल, मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस उस वक्त सुर्खियों में आया था जब अंसारी ने पंजाब की रोपण जेल से मोहाली कोर्ट जाने के लिए इसका इस्तेमाल किया था. इस एंबुलेंस का नंबर यूपी के बाराबंकी का था, जिसके बाद इस एंबुलेंस को लेकर कई सवाल खड़े हो गए.