Saturday , November 23 2024

इटावा, दुर्गेश और विशेष बने निशानेबाजी में चैंपियन ऑफ चैंपियन*

*दुर्गेश और विशेष बने निशानेबाजी में चैंपियन ऑफ चैंपियन*

इटावा जनपद के कुनेरा स्थापित एससीए शूटिंग एकेडमी के होनहार शूटर दुर्गेश और विशेष ने कानपुर में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता मैं बेहतरीन प्रदर्शन कर इटावा का मान बढ़ाया एकेडमी के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कोच चंद्र मोहन तिवारी ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ी बहुत होनहार हैं और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा पहले भी प्रदर्शित कर चुके हैं दुर्गेश जो कि 10 मीटर एयर राइफल के खिलाड़ी हैं पिछली बार ऑल इंडिया कंपटीशन में तीन नंबर से मेडल से चूक गए थे वही विशेष 10 मीटर एयर पिस्टल के इटावा के सबसे होनहार पिस्टल के खिलाड़ी हैं जो कि राष्ट्रीय स्तर पर क्वालीफाई कर रेनोन्ड सूटर की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं दोनों ही खिलाड़ी कोरोना की मार के बाद दोबारा प्रैक्टिस पर है और कोच को उम्मीद है कि वह बहुत जल्दी भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे कानपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के कई जिले के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें लखनऊ फर्रुखाबाद इटावा जालौन उरई इटावा बनारस आदि शामिल है ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कर चैंपियन ऑफ चैंपियन ट्रॉफी जीतना इटावा के लिए गर्व की बात है कोच चंद्र मोहन तिवारी ने बताया कि चैंपियन ऑफ चैंपियन पूरी प्रतियोगिता के टॉप 8 खिलाड़ियों में से टॉप 3 को चुना जाता है वह अपने में कोई मामूली बात नहीं होती है अच्छा और बेहतर खिलाड़ी मेहनती खिलाड़ी यहां तक पहुंच पाते हैं इटावा वापस आने पर एस सी ए अकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी और हर्ष जताया।