*औरैया, माता पिता की याद में बेटी ने अस्पताल को दान किया वाटरकूलर*
औरैया ० भीषण गर्मी में अब फफूँद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीने को मिलेगा ठंडा पानी।*
*० अस्पताल परिसर में फीता काटकर सुरु की गई ठंडे पानी पियाऊ।*
*फफूँद,औरैया।* बुधवार को नगर निवासी एक विश्वविद्यालय की कुलपति बेटी ने अपने माता पिता की याद में नगर के सरकारी अस्पताल में एक कोल्ड वाटर मशीन भेंट की,कुलपति के भाइयों के फीता काटकर प्याऊ की शुरुआत की।नगर के मुहल्ला तिवारियांन निवासी प्रमोदिनी दुबे जो वर्तमान में राजिस्थान के झुनझुनू विश्वविद्याल की कुलपति है बुधवार को अपनी माता स्व0 महेश्वरी देवी व पिता स्व0 देवीशंकर त्रिपाठी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फफूंद में एक कोल्ड वाटर मशीन भेंट की।नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीने के लिए ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नही थी,अस्पताल परिसर में फ्रीजर लग जाने के बाद अब नगर एवम गाँव क्षेत्र से आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को भीषण गर्मी में ठंडा पानी पीने को मिल सकेगा। कुलपति बेटी समय के अभाव में अस्पताल नही आ सकी उनकी अनुपस्थिति में उनके दो भाइयों योगेश त्रिपाठी,बृजेश त्रिपाठी ने फ्रीजर अस्पताल को भेंट कर फीता काटकर प्याऊ का शुभारंभ किया इस अवसर पर अस्पताल परिसर में डॉक्टर सुधांशू दीक्षित,ई ओ फफूँद विनय कुमार सक्सेना, बृज बिहारी अग्निहोत्री,भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह उर्फ बब्बू भइया ,विशाल त्रिपाठी,दीपक कुमात फार्मेसिस्ट, शिवेन्द्र सिंह चौहान,रामपाल,मास्टर सलीम मंसूरी आदि उपस्थित रहे।अस्पताल परिसर में उपस्थित लोगों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता