जसवंतनगर:, 6 मार्च।नगर के श्री राधा गोविंद कॉन्वेंट स्कूल सिसहाट रोड में नवीन सत्र का आरंभ हवन एवं मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ।
आचार्य मनोज दीक्षित ने वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा सभी शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा पूजन कराया एवं आहुतियां दी गईं।
प्रिसिपल शुभ्रा चतुर्वेदी जी ने बताया कि स्कूल का नवीन सत्र औऱ प्रवेश हो चुका है। हमारे यहां बच्चे पाश्चात्य नही वैदिक परंपराओं का भी ज्ञान पाते है। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्याम मोहन गुप्ता एवं प्रबंधक गणेश यादव ने कहा कि आज की पीढ़ी अपनी संस्कृति को भूलती जा रही है, वही हमारा स्कूल इंग्लिश मीडियम की बेहतर पढ़ाई के साथ साथ वैदिक परंपराओं के उत्थान में भीअग्रसर है ।साथ ही स्कूल में सुबह की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ एवं समापन वंदे मातरम के साथ होता है । इस दौरान दीपशिखा गुप्ता, गायत्री दीक्षित, सीमा यादव, नीता भदौरिया, स्वाति गुप्ता,कोमल यादव,रेखा अग्रवाल,सुनील कुमार, कृष्णा मोहन,सूरज प्रजापति,बृजेश कुमार,अनिल प्रकाश गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
फोटो- नवीन सत्र के अवसर पर हवन पूजन