*औरैया, भाजपा का स्थापना दिवस पार्टी कार्यालय पर मनाया गया*
*औरैया।* भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने कार्यालय पर झंडारोहण किया। इसके बाद सभी पदाधिकारी मीटिंग हॉल में पहुंचे , जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिभाषण कार्यकर्ताओं को टीवी के माध्यम से दिखाया गया।
प्रधानमंत्री ने भाषण के प्रारंभ में कहा कि आज कुष्मांडा देवी का पांचवा दिन है। इनके हाथों में कमल शोभायमान हो रहा है, जो सुख-समृद्धि का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने भाषण में कहा देश में सुख समृद्धि कायम कर देश को सुरक्षित रखकर समाज की सेवा करना है। मैं पार्टी का एक कार्य करता हूँ , पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित होकर बार-बार तालियां बजाकर अभिवादन कर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद , भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इसी दिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी फंड में 5 -10 व 50 रुपये का डिजिटल सहयोग कर अपना नाम अंकित कराया। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 में हुई थी। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी निकाली। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत , जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरी , जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा , बिधूना विधान सभा प्रत्याशी रिया शाक्य , भाजपा नेत्री नीरज गौतम अनुसूचित मोर्चा प्रदेश मंत्री, आशाराम मंडल अध्यक्ष महावीर , बृजेश बंधु , विनोद दुबे , मोहन सक्सेना , शैलेंद्र पाल , माधव सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सत्येंद्र , शैलेंद्र पाल , सोनू सोनी , दिनेश मिश्रा , जीपी त्रिवेदी , मनु राजपूत , अनिल राजपूत जिला मीडिया प्रभारी , राहुल शुक्ला , मंडल अध्यक्ष दलीप मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी सहित स्थापना दिवस पर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री कौशल राजपूत ने किया।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता