*नवरात्र में जगमगाया गौहानी, कहीं जागरण तो कहीं जगराते मेें झूमे लोग*
– गौहानी के तलिया बाजार स्थित माता देवी मंदिर आकार पंडाल में सजी झांकी
चकरनगर/इटावा। नवरात्र में कस्वा से लेकर गांवों तक पूजा पंडालों में जगत जननी जगदंबा का दरबार सज गया है। सुबह-शाम पूजन के साथ ही दिन भर जय-जय जयकारे गूंज रहे हैं। कहीं देवी जागरण तो कहीं जगराता में श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहते।
पूजन पंडाल विभिन्न रोशनी से जगमगा उठता है। इन पांडालों में हर तरफ भक्ति रस की बारिश होती है जहां श्रद्धालुओं के जत्थे देर रात तक उमड़ रहे हैं। नवरात्रि के पांचवें दिन भक्तों ने मातारानी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। गौहानी स्थित बाजार तलैया के पास स्थित मंदिर माता रानी के दरबार में भव्य जवारे बोकर श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा का प्रदर्शन किया। बीती रात पंचमी के शुभ पर्व पर झांकी का प्रदर्शन हुआ भक्तों ने झांकी का दर्शन कर माथा टेका। अपनी अपनी मुरादें पूरी करने के लिए मिन्नतें कीं, चढ़ावा भी चढ़ाया भक्तों ने ढोलक मंजीरा के बीच देवी गीतों का गायन भी प्रस्तुत किया। भव्य झांकी श्रद्धालुओं का माता रानी के प्रति भाव देखते ही बनता था। चारों तरफ लोग गरी बतासा मुंह में दबाए हुए मां के जय घोष के साथ नाच भी करते नजर आए।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तलैया बाजार स्थित माता रानी के मंदिर में नौ दिवसीय कार्यक्रम सभी के आम सहयोग एवं भगत/पुजारी किरण लाल विश्वकर्मा व सदन सिंह चौहान के निर्देशन में राजवीर सिंह चौहान,बंगाली तिवारी, बेटे लाल, सबल सिंह चौहान, राम बटन राठौर, बड़े लाल विश्वकर्मा, मिथुन चक्रवर्ती, प्रेम नारायण कठेरिया आदि का सहयोग अकथनीय है।
रिपोर्ट:-डॉक्टर एस.बी.एस. चौहान