जसवंतनगर: प्रदेश में एमएलसी के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं गुरुवार की दोपहर उप जिला अधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह ब्लाक स्थित मतदान केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंची और उन्होंने खंड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक निर्देश दिए
विवरण के अनुसार उप जिला अधिकारी जसवंतनगर ने खंड विकास अधिकारी मन्नू लाल यादव को निर्देश दिया है कि यहां मतदान केंद्र के बाहर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए तथा जो बूथ पर सामग्री रखी हो उसको वहां से हटा दिया जाए किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि किसी भी प्रकार का चुनाव में ढील ना हो पूरी तरह सतर्कता बरती जाए इसके अलावा उन्होंने अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह को बुलाकर निर्देश दिया कि मतदान केंद्र पर पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए भीषण गर्मी पड़ रही है तथा साफ सफाई का ध्यान रखा जाए उप जिला अधिकारी ने बताया कि इस बूथ पर कुल 80 बीटीसी, 61 प्रधान, तथा 26 सभासद अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे कुल 167 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे इस दौरान उनके साथ तहसीलदार अशोक कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार अविनाश कुमार मौजूद रहे